साई ट्रस्ट में सुपरवाइजर व सहायक सुपरवाइजर नियुक्ति के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन। – बिहारी सिंह टोडरसाई ट्रस्ट में सुपरवाइजर व सहायक सुपरवाइजर नियुक्ति के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन। – बिहारी सिंह टोडर Corruption in the name of appointment of supervisor and assistant supervisor in Sai Trust, memorandum submitted in collectorate. – Bihari Singh Todar
साई ट्रस्ट में सुपरवाइजर व सहायक सुपरवाइजर नियुक्ति के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, कलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन।
– बिहारी सिंह टोडर
बिलासपुर 29/01/2022
*बड़ी ख़बर -: *कलेक्टर बिलासपुर से जांच कर कार्यवाही की मांग की* *जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों साई ट्रस्ट के द्वारा सुपरवाईजर और सहायक सुपरवाईजर की नियुक्ति करने की बात कही जा रही है , जिसके तहत उनके एजेंट गांव- गांव घूम-घूम कर शिक्षित बेरोजगार महिलाओं से किसी से 1700 सौ रुपये तो किसी से 2000 तो किसी से 3000 हजार तक रुपये लिए जा रहे है, जिसका किसी प्रकार से उनके एजेंटों के द्वारा रसीद नही दिया जा रहा है, और न ही फार्म जमा करने की पावती दी जा रहे है और अभी तक सैकड़ो लोगो से रुपये लिए जा चुके है, जिससे लोगो मे संदेह बना हुआ है।
*प्राप्त जानकारी के अनुसार साईं ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क बेबी फूड्स का वितरण किया जायेगा, सुपरवाइजर और सहायक सुपरवाइजर को 10 से 15 हजार तक वेतन दिया जायेगा*
*तखतपुर के साथ- साथ मस्तूरी, बिल्हा, कोटा में भी नियुक्ति करने की बात कही जा रही है*
*बिहारी सिंह टोडर ने कलेक्टर महोदय बिलासपुर से जांच करने की मांग की है और कहा है कि यदि यह संस्था फर्जी नही है तो छत्तीसगढ़ शासन के समकक्ष नियमानुसार चयन प्रक्रिया होने चाहिए*
*(1) फार्म भरने की पावती मिलनी चाहिये*।
*(2) शासकीय नौकरियों में सुपरवाइजर और सहायक सुपरवाइजर के पद में फार्म भरने पर जो शुल्क राशि निर्धारित होती है सामान्य वर्गों के लिए वही राशि ली जानी चाहिए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ावर्ग के अभियार्थियों से निःशुल्क फार्म लिया जाना चाहिए*।
*(3) रुपये लेने की रसीद मिलनी चाहिए, और जितने अभ्यार्थियो से रुपये लिए जा चुके है उसे वापस मिलनी चाहिए*।
(4) *अभ्यर्थियो की चयन पर्सेंट के आधार पर होनी चाहिए*।
*(5)यह नियुक्तियां ग्राम पंचायत के माध्यम से होनी चाहिये*।
*फार्म जमा ग्राम पंचायत में जमा हो* *और जिस अभ्यार्थियो की ज्यादा पर्सेंट है उसे चयनित करनी चाहिए*
*यदि यह संस्था निः शुल्क बेबी फूड्स वितरण करने की दावा करती है, बेरोजगारों से रुपये क्यो लिया जा रहा है, उन्हें भी निः शुल्क नौकरी दिया जा सकता है*।
*यदि यह N G O फर्जी नही है सही है तो पुरानी सभी चयन प्रकिया निरस्त करें।
सभी अभियार्थीओ से जिससे रुपये लिए जा चुके है उसे वापस कर शासकीय नियम के तर्ज पर अभ्यर्थियो की नियुक्ति करने की मांग कलेक्टर महोदय से किया गया है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583