कार व बाइक से अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमे अंतर्राज्यीय अपराधी भी शामिल हैं।The smugglers who smuggled illegal liquor from cars and bikes have been arrested, including inter-state criminals.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
श्री कांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर/कार व बाइक से अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमे अंतर्राज्यीय अपराधी भी शामिल हैं।
बताया जाता है थाना मनेंद्रगढ़ TI सचिन सिंह की टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति राजनगर झगराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ होते हुए शराब लेकर जाने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर दो अलग-अलग पार्टियां मुखबिर के बताएं स्थान पर रवाना की गई।
मुखबिर के बताए अनुसार टाटा इंडिगो क्रमांक सीजी 16 सीएफ 3280 जो राजनगर के रास्ते झगराखांड होते हुए मनेंद्रगढ़ आ रही थी, उक्त कार को विवेकानंद कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार जायसवाल पिता नारायण प्रसाद जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ईट भट्टा दफाई झगराखांड बताया, कार को चेक करने पर कार के अंदर से 12 पेटी गोवा व्हिस्की शराब मिली, प्रत्येक पेटी में 50 नग प्रत्येक में 180ml कुल 600 सीसी में लगभग 108 लीटर गोवा शराब कीमती ₹78000 होना पाया गया। आरोपी को अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
ठीक इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन में पकड़ा गया उसके कब्जे से एक पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिली पेटी में कुल 50 नग गोवा व्हिस्की शराब प्रत्येक में 180ml कीमती ₹6000 मिली पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेश मिश्रा पिता राम गोविंद मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी से सेक्टर बिजुरी स्थाई पता ग्राम बरोदा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का बताया आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह सहायक उप निरीक्षक आर एन गुप्ता , बीके सिंह, हीरालाल कुजुर, प्रधान आरक्षक अमर सिंह अंजाम आरक्षक इश्तियाक खान ,जितेन ठाकुर, प्रमोद यादव ,विनीत सोनी, शंभू यादव राकेश शर्मा ,पुरुषोत्तम की भूमिका सराहनीय रही।
कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ, जुआ ,सट्टा ,कबाड़ पर कार्रवाई करने लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है।