जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बने राजेश शुक्ला Rajesh Shukla became General Secretary of District Congress Committee
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बने राजेश शुक्ला
*पार्टी की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा –
कुंडा
कवर्धा के विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर* की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने राजेश शुक्ला को जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है। राजेश शुक्ला पूर्व में जिला युवा कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष रहे है।
जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री नियुक्त होने के पश्चात राजेश शुक्ला ने राजधानी रायपुर में केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबरसे भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी, बंटी तिवारी उपस्थित रहे।
राजेश शुक्ला ने भरोसा दिलाया है कि वे कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। उन्होंने कहा कि छ0ग0 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार विकास के नया आयाम गढ़ रही है। केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की सक्रियता से कबीरधाम जिले में विकास की गंगा बह रही है।