छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्ड तीन जामुल में पूर्व नपाध्यक्ष बंछोर ने किया ध्वजारोहण

भिलाई। तरुण सांस्कृतिक परिषद लक्ष्मी पारा जामुल वार्ड क्रमांक 03 में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।  मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष नपाध्यक्ष रेखराम बंछोर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी के पावन पर्व पर पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया जाता है। आज ही के दिन भारत में संविधान एवं नियम लागू किया गया जिसमें भारत के लोग स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सके।

इस अवसर पर तरुण सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष नारायण सिंह मेश्राम, प्रभारी दुर्गा दास मानिकपुरी, सह प्रभारी ध्रुव कुमार घोष, नूतन वर्मा, मेघनाथ साहू, ओम प्रकाश साहू, जगदीश देवांगन, प्रशांत बंटी गुप्ता, राकेश शर्मा, विक्की बंछोर, ऋषभ बंछोर, रवि र्सिंह गर्ग, प्रीमेख गौतम, तीरथ साहू, तोप लाल वर्मा, डॉक्टर बलेस निर्मलकर, छन्नू देवांगन, नारायण वर्मा, बाली यादव एवं लोकेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button