कोरिया जिला के ग्राम पंचायत गिरजापुर में नल जल जीवन मिशन कनेक्शन के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गयाकोरिया जिला के ग्राम पंचायत गिरजापुर में नल जल जीवन मिशन कनेक्शन के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया Digging a pit for tap water life mission connection in Girjapur Gram Panchayat of Korea District get left
श्री कांत जायसवाल बैकुठपुर
कोरिया जिला के ग्राम पंचायत गिरजापुर में नल जल जीवन मिशन कनेक्शन के लिए गड्ढा खोद कर
छोड़ दिया गया है, जिसमे डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा गिरा हलाकि बच्चा को किसी प्रकार कोई नुकसान या चोटे नही आया कई लोगो जान जोखिम में कभी भी हो सकता है बड़ी हादसा ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में गिरकर कुछ भी हो सकता है ।
दूसरी लापरवाही ग्राम पंचायत चिरगुड़ा का जहा बरसात में नल जल जीवन मिशन का कनेक्शन के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिससे दो गरीब परिवार के घर गिर गया।
वही ग्राम पंचायत तेंदुआ में लगातार अनियमितताएं की शिकायत लोगों के द्वारा की जा रही जहां पाइप लाइन कनेक्शन के लोगों से खुद के पैसा से पाइप लाने के लिए हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है।और चबूतरा निर्माण में भी अनियमितताएं देखने को मिल रहा है।
प्रशासन को चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों के ऊपर जांच कर कार्यवाही करें जिससे शासन प्रशासन के जो लाभ हैं वह हितग्राहियों तक पहुंच सके।