छत्तीसगढ़

कोरिया जिला के सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल में सामुदायिक स्वास्थ्यकोरिया जिला के सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल में सामुदायिक स्वास्थ्य In remote tribal rural area of ​​Korea district community Health

श्री कांत जायसवालकोरिया

कोरिया जिला के सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में अत्यंत ही आश्चर्यचकित घटना घटित हुई जिसमें एक गर्भवती महिला जोकि पेशाब में खून जा रहा है की शिकायत लेकर 26 जनवरी दोपहर बाद भर्ती हुई थी।

 

तत्काल ही उसका इलाज प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभया गुप्ता द्वारा शुरू किया गया तथा यह सलाह दी गई की सोनोग्राफी करवा कर देखें की कहीं कोई पथरी या अन्य समस्या के कारण तो यह नहीं हो रहा है उसके परिजन तुरंत ही सोनोग्राफी के लिए लेकर गए जहां पर बीएमओ तथा सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर आरके रमन द्वारा उसकी सोनोग्राफी की गई और यह पता चला कि उसके गर्भ में एक स्वस्थ बच्चा पल रहा है और साथ ही उसकी पेशाब की थैली में अलग से एक और बच्चा स्थित है जो कि मर चुका है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभया गुप्ता के द्वारा यह बताया गया कि यह घटना अत्यंत ही दुर्लभ है तथा कई लाखों प्रेगनेंसी में एकात में ही पाई जाती है इसे हेटेरोट्रॉफिक प्रेगनेंसी कहते हैं क्योंकि इस समस्या का पहचान समय पर हो पाई, इसलिए मरीज को बीमारी के इलाज हेतु पेशाब की थैली (यूरोलॉजिस्ट )के डॉक्टर के पास समय से उच्च संस्थान में 102 महतारी एक्सप्रेस के द्वारा रिफर कर दिया गया।कुछ बीमारियां हम अगर समय पर समझ जाएं तो किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को टाला जा सकता है। अभी इस मरीज का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तथा वहां के भी डॉक्टर अत्यधिक आश्चर्यचकित है।

Related Articles

Back to top button