Uncategorized

महानदी के किनारे जुआ खेलते भाजयुमो नेता को पुलिस ने पकडा , जिला मंत्री सहित नौ लोग बावन परी का मजा लेते पकडाए

जांजगीर-चांपा- जिले में पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर पुलिस ने 09 जुआडियों को पकड़ा है इनमें भाजुमो के जिला मंत्री का भी नाम शामिल है पुलिस ने जुआडियों के पास से 74040 रूपये जब्त किया और सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा अभिषेक पल्लव द्वारा अवैध शराब व जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शिवरीनारायण पुलिस ने दिनांक 27 जनवरी की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महानदी किनारे शिकारीपारा में रेड की गयी तब कुछ जुआड़ी मौके पर हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भाग गए। लेकिन मौके में कुल 09 जुआड़ी पकड़े गए जिनमें भाजयुमो के जिला मंत्री चिराग केशरवानी पिता सीपी केशरवानी 28 वर्ष निवासी शिवरीनारायण के अलावा पिलेश्वर साहू पिता इतवारी साहू 32 वर्ष निवासी अमेरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार, दिलीप साहू पिता सुंदरलाल साहू ग्राम ससहा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा, अनिल साहू पिता गणेश साहू ग्राम कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, गगन यादव पिता संतोष यादव 21 वर्ष ग्राम कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, मुकेश केवट पिता लक्ष्मी नारायण केवट 24 वर्ष निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा महेश्वर साहू पिता श्याम सुंदर साहू 55 वर्ष निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा, राम विलास सहिस पिता साहेब लाल सहिस 45 वर्ष निासी ग्राम सोन थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर, हरि शंकर केशरवानी पिता स्व.जी आर केशरवानी 42 वर्ष निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा शामिल हैं जिनसे कुल 74070 रुपया बरामद किया गया है सभी के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा सभी जुआरियों को धारा 151 के तहत पृथक से प्रतिबंधात्मक कारवाही भी की गई है।

Related Articles

Back to top button