धर्म

फरवरी में है गणेश जयंती, सरस्वती पूजा और सूर्य जयंती, नोट कर लें तारीख फरवरी में है गणेश जयंती, सरस्वती पूजा और सूर्य जयंती, नोट कर लें तारीख

साल 2022 का दूसरा माह फरवरी प्रारंभ होने वाला है. इसमें तीन देवी-देवताओं का जन्मोत्सव है. शिव और शक्ति के पुत्र विघ्नहर्ता गणेश जी (Lord Ganesha) की जयंती, ज्ञान की देवी सरस्वती का प्रकाट्य दिवस (Saraswati Puja) और सूर्य देव की जयंती (Surya Jayanti) इस माह में है. आप इस माह इनकी पूजा करके उनसे ज्ञान, बल, बुद्धि, धन, धान्य, आरोग्य एवं संतान प्राप्ति का आशीर्वाद पा सकते हैं. गणेश जयंती, सरस्वती पूजा और सूर्य जयंती या रथ सप्तमी माघ मास के शुक्ल पक्ष में हैं. माघ मास का शुक्ल पक्ष धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि गणेश जयंती, सरस्वती पूजा और सूर्य जयंती कब है?

गणेश जयंती 2022 ति​थि एवं मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि को गणेश जयंती मनाते हैं. इस साल माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि 04 फरवरी को सुबह 04:38 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन 05 फरवरी को सुबह 03:47 बजे तक मान्य होगी. ऐसे में गणेश जयंती 04 फरवरी को है.

शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. इस दिन माघ विनायक चतुर्थी है. गणेश जयंती पर गणेश जी की पूजा का मुहूर्त दिन में 11:30 बजे से दोपहर 01:41 बजे के मध्य है.

सरस्वती पूजा 2022 तिथि एवं मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान, वाणी और कला की देवी मां सरस्वती का प्रकाट्य हुआ था. इस वजह से हर साल माघ शुक्ल पंचमी को सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी मनाते हैं. इस वर्ष सरस्वती पूजा 05 फरवरी ​शनिवार को हैं.

पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 05 फरवरी को प्रात: 03:47 से शुरु हो रही है, जो 06 फरवरी को प्रात: 03:46 बजे तक रहेगी. इस साल 05 फरवरी को सरस्वती पूजा का मुहूर्त प्रात: 07:07 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक है.

सूर्य जयंती 2022 तिथि या रथ सप्तमी 2022 तिथि

पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ पर प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशमय किए. इस कारण से हर साल माघ शुक्ल सप्तमी को सूर्य जयंती मनाते हैं. सूर्य जयंती को रथ सप्तमी या अचला सप्तमी भी कहते हैं. इस साल सूर्य जयंती 07 फरवरी को है.

 

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी तिथि का प्रारंभ 07 फरवरी को प्रात: 04:37 बजे हो रहा है, जो 08 फरवरी को सुबह 06:15 बजे तक मान्य है. सूर्य जयंती या रथ सप्तमी पर सूर्य देव की पूजा का मुहूर्त सुबह 05:22 बजे से लेकर सुबह 07:06 बजे तक है.

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Sabkasandesh.com 

इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button