Uncategorized
डिजिटल स्कूल में कोरोना गाईडलाइन के तहत हुआ ध्वजारोहण …

जांजगीर – डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा व प्राथमिक शाला नवापारा (अमोदा) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सरपंच जोगेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान कर महापुरूषों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा, कन्हैया लाल मरावी, राजेश कुमार सूर्यवंशी, अनंदराम सिदार, ज्ञानसिंह कंवर, आशा गोपाल, हेमंत यादव, कौशिक साहू, शांतिलाल साहू, परमेश्वर साहू, सोनाराम, श्रीराम यादव, चंदराम साहू, छोटेलाल साहू, विजय यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।