Uncategorized
भिलाई सीए ब्रांच देश को देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का खिताब

4 फरवरी को दिल्ली के एक होटल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा अवार्ड
भिलाई। आईसीएआई नईदिल्ली ने पिछले साल 2018 में भिलाई की सीए ब्रांच द्वारा सीए सदस्य और सीए विद्याथियों के लिए किए गए विभन्न गतिविधियों के आधार पर भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच सदस्य का अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि के हाथों 4 फरवरी को दिल्ली के पांच सितारा होटल अशोका में एक भव्य आयोजन में प्रदान किया जायेगा। अवार्ड लेने सीए पियूष जैन के नेतृत्व में सीए महावीर जैन, मिनेश जैन, अजय सोमानी, राजेश बाफना, नितिन लुनिया, राकेश ढोढ़ी, श्रीचंद लेखवानी, रोहित वाघेला, प्रदीप पाल, नितिन रुंगटा आदि सीए रवाना हो रहे है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीए पियूष जैन ने बताया कि भारत की 175 से ज्यादा सीए ब्रांच और उसमे 60 से ज्यादा छोटी ब्रांच की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड जीतने वाली भिलाई भारत की अकेली ब्रांच है। भिलाई की सीए शाखा द्वारा विगत वर्ष में कई कार्यक्रम सीए सदस्यों, छात्रो और समाज हित में किये गये और उन्ही के आधार पर भिलाई देश की अन्य सीए शाखाओं से श्रेष्ट साबित हुई. भिलाई शाखा अध्यक्ष सीए पियूष जैन ने सभी सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और ये अवार्ड उनको समर्पित किया।
