छत्तीसगढ़

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल माने जाने वाले कोरिया जिले के ट्रैफिक मैन कहे जाने वाले लांस नायक महेश मिश्रा बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत। सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया Chhattisgarh Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant at Ramanuj Mini Stadium in Baikunthpur, Lance Naik Mahesh Mishra, who is called the traffic man of Korea district, considered an example of conscientiousness. respect and praise

श्री कांत जायसवाल कोरिया

बैकुठपुर/कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल माने जाने वाले कोरिया जिले के ट्रैफिक मैन कहे जाने वाले लांस नायक महेश मिश्रा बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत। सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
गौरतलब है कि  मिश्रा जिले समेत पूरे साल अपने खर्चे पर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सबसे आगे रहते हैं, जिसके तहत भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच की जाती है. कमजोर दृष्टि वाले वाहन चालकों को अपने खर्च पर बिजली के चश्मे का वितरण, जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में यातायात नियमों, चिन्हों और प्रतीकों से संबंधित बोर्ड लगाना, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करना, आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना. उनके गले में रेडियम का पट्टा बांधने के साथ-साथ कई बार शहर के मुख्य चौराहों के गड्ढों को भरने का काम उनके द्वारा किया गया है. उन्होंने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजाता अभियान के संचालन में भी अहम भूमिका निभाई है.  मिश्रा को सम्मान मिलने पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

 


गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान क्षेत्र की सांसद  ज्योत्सना महंत, राज्य मंत्री गुलाब कामरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह, जिला सेनानी नगर सेना शेखर नारायण बोरवणकर, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती। कविता ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं सम्मानित जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button