Uncategorized
ग्राम पंचायत तागा मे सरपंच हीरा बाई टैगोर ने हायर सेकण्ड्री स्कूल मे किया ध्वजारोहण

ग्राम पंचायत तागा मे सरपंच श्रीमती हीरा बाई टैगोर ने तागा के शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल मे ध्वजा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए हायर सेकण्ड्री स्कूल तागा मे ध्वजा रोहण किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन लाल यादव ,सरपंच प्रतिनिधि जयपाल टैगोर शिक्षिका अपराजिता तिवारी , वरिष्ठ व्याख्याता आर पाण्डेय मैम ,डाली साहू ,त्रिलोचन देवांगन रामनाथ खरे ,बसंत मरकाम ,एल पी पाण्डे ,नन्द लाल साहू सहित प्राचार्य तागा उपस्थित रहे