अहिवारा में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट,,,
नंदिनी अहिवारा :- गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा रामपाल नाविक ने सेवादल कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं एवं नगर के उपस्थित गणमान्य नागरिकों के साथ 73वां गणतंत्र दिवस अंबेडकर प्रतिमा के पास ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की, भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करने हेतु अपना योगदान देने वाले समस्त महापुरुषों महा विभूतियों वीर वीरांगनाओं और अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन किया, श्री रामपाल नाविक ने अपने वक्तव्य में कहा की गणतंत्र दिवस के दिन साल 1950 में देश को अपना संविधान प्राप्त हुआ था, आजादी के करीब ढाई सालों बाद देश को अपना सविधान मिला था, जिसकी रूपरेखा संविधान सभा में पहली बार डॉ बी आर आंबेडकर ने साल 1948 में देश की थी यूं तो सविधान 26 नवंबर 1949 में ही तैयार हो गया था, लेकिन इसे 2 महीने बाद यानी 26 जनवरी को लागू कर दिया गया संविधान के लागू होने के बाद इसके निर्माताओं का विचार था, कि इसे ऐसे रूप में मनाया जाए जिसके संबंध पहले से ही राष्ट्रीय गौरव से हो, ऐसे में 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है,अंत में भारत माता कि जय एवं अपने क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री जगतगुरु श्री रुद्र कुमार जी का सब पर आशीर्वाद बना रहे, इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल नगर अध्यक्ष टीकम चंद साहू खुशबू वार्ड ( 9) अध्यक्ष, मीना मारकंडे, रुकमणी साहू, सविता साहू, कांति साहू, फूलेश्वरी साहू, बिंदु सोनी, मंजू साहू, यशोदा साहू, सोनाली साहू, कुमारी बाई, सुरेखा सेन, आदि कांग्रेस सेवा दल की महिलाएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,