छत्तीसगढ़

_गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर द्वारा किया गया वृहद रक्तदान_

_गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर द्वारा किया गया वृहद रक्तदान_

बिलासपुर/तखतपुर

_जरुतमन्दों तथा मरीजों को रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ निरंतर 7वर्षों से निःस्वार्थ सेवा से जानी जा रही है!_

 

_दिन प्रतिदिन ब्लड की कमियों से जूझ रहे मरीजों को देखते हुए रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास एवं संदीप यादव की अगुवाई में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समर्पित ब्लड बैंक मुंगेली, बिलासपुर, रायपुर, कवर्धा,कोरबा, कबीरधाम,और अम्बिकापुरमें कुल 26 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक में जमा किया गया!_

_आज देखा जाए तो कोरोना जैसे महामारी की इस संकट की घड़ी मे जहां आज लोग अपनी जरूरतों की पूर्ति, अपनी जान की चिंता मे लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर तखतपुर- बिलासपुर क्षेत्र के कुछ युवाओं ने सैकड़ों लोगों को रक्तदान कर नई जिंदगी देने में लगे हुए हैं !_

_आज के रक्तदाताओं में समिति के वरिष्ठ संचालक मनोज कश्यप ने 18 बार, संचालक दुष्यंत साहू ने 5 वां बार , घनश्याम साहू, अजय यादव, पुरन कौशिक, दीपक श्रीवास,उमेश कुमार धुरी, रवि कुमार साहू, भुनेश्वर कुमार भोई, दुर्गेश साहू।
आदि संचालक गण मनोज कश्यप,आकाश यादव, ओंकार साहू,राहुल श्रीवास, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप,मुकेश श्रीवास, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, दुर्गेश साहू,अजय श्रीवास,कुशाल सोनकर, रमेश साहू, पप्पू साहू, वेद प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, जागेश्वर साहू, अजय श्रीवास आदि !

अपने इस रक्तदान का फ़र्ज़ निभाते हुए कोरोना काल मे भी सैकड़ो मरीजों की सेवा, निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।_
_समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने कहा कि क्षेत्रवासियों के संचालकों व सभी रक्तदाताओं को समिति की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद! भगवान श्री रामचंद्र की कृपा आप और आपके समस्तस पर बनी रहे आप लोग ऐसे ही रक्तदान कर समाज सेवा करते रहे!साथ ही सभी युवाओं को कहा कि आप भी रक्तदान महाअभियान जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए आगे जरूर आये!_

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़_
_निस्वार्थ सेवा हेतु सदैव तत्पर.._

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button