सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर On the recommendation of Savipra Vice President Bharatpur-Sonhat MLA Gulab Kamro
श्री कांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर/सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु 2 करोड़ 71 लाख 81 हजार रूपए की प्रशासकीय मंजूरी भी प्रदान की गई। जिन निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ से अधिक की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है उनमें विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भल्लौर स्थित खुरपी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत छिपछिपी स्थित खटकी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत महाई स्थित चुहिया नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 19 लाख 93 हजार, ग्राम पंचायत चैनपुर के फटर्री नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख 77 हजार, ग्राम पंचायत ताराबहरा के ग्राम बैरागी स्कूल मार्ग स्थित नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 14 लाख 85 हजार, ग्राम पंचायत डोमनापारा स्थित बहेरा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख 13 हजार, ग्राम पंचायत साल्ही के खोंधरा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 11 लाख 27 हजार, ग्राम पंचायत डिहुली के छुही नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत पहाड़हंसवाही स्थित सेमथानी रोड में आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत सेमरा स्थित खर्रा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 15 लाख एवं ग्राम पंचायत रोझी स्थित खरीखा नाला में 18 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड भरतपुर में जिन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है उनमें मैनपुर स्थित रक्साडोल नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 10 लाख 24 हजार, ग्राम पंचायत जनकपुर आवास पारा में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 17 लाख 52 हजार, ग्राम पंचायत नौगई स्थित घुरधोवा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत लाखनटोला के जुड़वानी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 8 लाख, ग्राम पंचायत नौगई में चक्रधारी घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 5 लाख, ग्राम पंचायत नौडिया में पशु शेड निर्माण 1 लाख 5 हजार, ग्राम पंचायत हरचौका स्थित माध्यमिक शाला में अहाता निर्माण कार्य 7 लाख 46 हजार, ग्राम पंचायत नेरूवा स्थित बहेरा नाला रजरावल में आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत नेरूवा लोकल नाला सुरेश घर पास आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत मसर्रा साजा घाट नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 10 लाख एवं ग्राम पंचायत मसर्रा लोकल नाला गोठान पहुँच मार्ग में 10 लाख की लागत से
आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक कमरो ने लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत के साथ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।