छत्तीसगढ़

बैकुंठपुुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे केे द्वारा गड़तंत्र दिवस 26जनवरी की पावन दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम Flag hoisting program by Baikunthpur Municipality President Navita Shivhare on the holy day of Gadtantra Day 26 January

श्री कांत जायसवाल कोरिया

बैकुंठपुुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे केे द्वारा गड़तंत्र दिवस 26जनवरी की पावन दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 08:00 नगर पालिका प्रांगण मेें ध्वजारोहण किया गया एवं नगर पालिका बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष आशीष कुमार यादव नगर पालिका कर्मचारी और भारतीय जनताा पार्टी कांग्रेस पार्टी के सदस्य एवंं नगर पालिका बैकुंठपुर की ,c,o,m मुक्ता सिंह चौहान
सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया
तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है, यही हिंद की जान है, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है

बैकुंठपुर राजीव भवन प्रांगण मे ज्योत्सनाा महंत केे द्वारा ध्वजारोहण किया गया सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया कांग्रेस पार्टी के जिलाा अध्यक्ष हाजी नजीर अजहर के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केे द्वारा दी गई संदेश वाचन किया गया, गणतंत्र दिवस की पावन बेला में आप सभी परिजनों का ढेर सारी शुभकामनाएं दिया गया जय हिंद जय छत्तीसगढ़़़ का नारा लगायाा गया बैकुंठपुर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे गणतंत्र दिवस की पावन बेला मे

Related Articles

Back to top button