छत्तीसगढ़

एस.एम. डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी ने किया ध्वजारोहण SM DC. President Mahesh Keshari hoisted the flag

एस.एम. डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी ने किया ध्वजारोहण

कवर्धा छत्तीसगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर,में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी के मुख्य आतिथ्य में 26 जनवरी 2022 “गणतंत्र दिवस ” के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रगान पश्चात् महेश केशरी द्वारा “मुख्यमंत्री के संदेश ” का पठन किया गया । मिष्ठान वितरण कर,प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी जी द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया। ध्वजारोहण अवसर पर,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी,शैलेन्द्र केशरी,एस.एम.डी.सी.सदस्य लछनू चंद्राकर, संतोष दास वैष्णव,व्याख्याता ममता मिश्रा,अर्चना सोनी,हेमधर साहू ,कल्पना बावनकर ,बद्रीप्रसाद सोनी,तुषार सिंह,शिक्षिका संगीता साहू,दुर्गेश नंदिनी, लिपिक प्रतिमा ठाकुर शिक्षक गोविन्द पयासी , कार्यालय सहायक हरिचंद गंधर्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने किया तथा मंच व कार्यक्रम का संचालन पीटीआई शिक्षिका संगीता साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button