छत्तीसगढ़

असुरक्षित इलाकों से बैंक की शाखाएं हटाई जाएंगी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- असुरक्षित इलाकों में चल रही बैंक की शाखाओं को हटाकर उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया जाएगा। इसके लिए शाखा के रोजाना के कारोबार के साथ ही लोगों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि आरबीआइ की ओर से मिले निर्देश पर बैंक प्रबंधनों द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है। कुछ बैंकों ने तो अपनी शाखाओं के साथ ही एटीएम भी शिफ्ट करने शुरू कर दिए हैं। आउटर क्षेत्रों में मुख्य रूप से विधानसभा मार्ग, टाटीबंध क्षेत्र, भनपुरी क्षेत्र ज्यादा माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में रोजाना का कारोबार भी काफी कम होता है। साथ ही थोड़े असुरक्षित रहते हैं। इन कारणों से समय-समय पर आपराधिक घटनाएं होते रहती हैं। बैंकों में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब असुरक्षित क्षेत्रों की शाखाएं स्थानांतरित करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही इन दिनों बैंकों को हो रहे घाटे के चलते ही यह निर्णय लिया गया है। सेन्ट्रल बैंक ने तो अपनी एटीएम शाखाओं को बंद करना भी शुरू कर दिया है। इसे स्थानांतरित करने के साथ ही नई मशीनें भी लगाई जा रही है।

पिछले दो सालों में कई बार आउटर इलाकों में स्टेट बैंक सहित कई बैंकों के ताले टूटे और चोरों ने धावा बोलकर लॉकर भी तोड़ा। इसके चलते बैंक को काफी नुकसान हुआ। वहीं आउटर इलाकों में बैंक का रोजाना का कारोबार भी काफी कम रहता है। आसपास थाना न होने के कारण सुरक्षा भी विशेष नहीं होती।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button