*13 जुआ एक्ट के तहत चौकी चंदनू पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 04 जुआडियानो से नगदी रकम 34,130/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 23.01.2022 को चौकी चंदनू पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि पंकज वर्मा के फाम हाउस में कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर चौकी चंदनू स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 04 जुआडियानो 01. अजय शर्मा उम्र 25 साल वार्ड नंबर 09 टीहुपारा थाना सिमगा 02. योगेश कुमार उम्र 27 साल साकिन दुलदुला थाना सिमगा 03. किशन निर्मलकर उम्र 32 साल साकिन चौरेंगा थाना सिमगा 04. गोपाल यदु उम्र 25 साल साकिन तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण सभी साकिनान जिला बलौदाबाजार के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 34,130/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी चंदनू प्रभारी सउनि राजेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, सुशील वैष्णव, आरक्षक दिनेश साहू, घनश्याम साहू, कमलेश अंचल, दीपक राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।