भानपुरी में बकरीद बड़ी धूमधाम से मनाया गया

भानपुरी । ईदगाह में सोमवार की सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज ग्राम भानपुरी में अकीदत के साथ पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद दी। इसके बाद अल्लाह की राह में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुआ, जो तीन दिनों तक चलेगा।
ग्राम भानपुरी मस्जिद, पर सुबह निर्धारित समय से ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ाई गई। छोटे-बड़े सभी कतारबद्ध तरीके से नमाज पढ़ने के लिए पहले से ही जुट गए थे। नमाज के बाद लोगों ने पर्व की मुबारकवाद दी। नमाजियों ने मुल्क, परिवार व समाज की सलामती की दुआएं मांगी। इस अवसर पर अब्दुल मजीद, शेख हाशिम, सत्तार अंसारी, शेख बाबर, आरिफ खान, अक्कू खान, असगर खान, अब्बास रजा, परवेज आलम, पप्पू खान, शेख सिराजुद्दीन, फिरोज खान, अब्दुल रफीक, अमन आलम, शेख जावेद, जाहिद खान, अलीम अंसारी ,अब्दुल जमील, मोहम्मद खालिद, सलमान आदि मौजूद रहे ।