छत्तीसगढ़
केन्द्रीय विद्यालय गरांजी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस National Girl Child Day celebrated in Kendriya Vidyalaya Garanji

केन्द्रीय विद्यालय गरांजी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
नारायणपुर 25 जनवरी 2022- केन्द्रीय विद्यालय गराजी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार बारा, अध्यक्षता सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शैलेन्द्र परिहार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री जे.एस. राठौर, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती मीरा सुरेशा तथा श्री सनातन मेरसा विधिक सह परीविक्षा अधिकारी एवं संस्था के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबेाधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार बारा ने कहा कि हमारे देश में बेटिया आज प्रत्येक विभाग में अपना अहम योगदान दे रही है। भारत के संविधान में महिलाओं एवं बालिकाओं को अनेक प्रकार के कानूनी अधिकार दिये गये है। उन्होंने बेटियों से शासन की विभिन्न पदों पर स्थापित होकर देश की सेवा करने प्रोत्साहित किया। श्री शैलेन्द्र परिहार

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बालिकाओं को अधिक से अधिक लगन के साथ कड़ी परिश्रम करने की बात कही। श्री जे.एस. राठौर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ ने बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी ने भी देश की बेटीयों के योगदान को बताया। श्री सनातन मेरसा ने विभाग की ओर से उपस्थित सभी अतिथि जन, शिक्षकगण व बालक बालिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में संस्था के प्रभारी ने आभार व्यक्त किया।