छत्तीसगढ़
आज मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम नवसर्वेक्षित गांव के हितग्राहियों को करेंगे लाभार्थी किट का वितरण Today the chief guest Shri Santram Netam will distribute beneficiary kits to the beneficiaries of the newly surveyed village.
आज मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम नवसर्वेक्षित गांव के हितग्राहियों को करेंगे लाभार्थी किट का वितरण
नवसर्वेक्षित ग्रामों के कृषकों एवं ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा लाभान्वित
नारायणपुर, 25 जनवरी 2022 – जिला प्रशासन द्वारा नवसर्वेक्षित गांवों के कृषकों एवं ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 22 एवं 23 जनवरी को ग्राम पंचायत भरंडा, टेमरूगांव, हुच्चाकोट, सुपगांव, गोर्रा, कुमगांव, हितुलवाड़, कातुलबेड़ा और रेंगाबेड़ा के ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं केसीसी निर्माण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण बोरवेल मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना सामुदायिक, फेसिंग, प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई, सुरक्षित खेती पैक हाऊस, सब्जी विस्तार जन धन योजना मुर्गी शेड तथा आरबी.सी 6-4 के प्रकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु शिविर लगाकर एवं घर-घर जाकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा इन नव सर्वेक्षित ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर वहां के कृषकों एवं ग्रामीणो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम कर रही है, जिसके तहत् ग्राम सुपगांव के हितग्राही श्री सुकमन को भूमि समतलीकरण, बकरा अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और बोरखनन, किसान क्रेडिट कार्ड, मक्का बीज मिनीकिट, एवं सौर सुजला का लाभ प्रदान किया गया है। इसी प्रकार ग्राम गोर्रा निवासी श्री जगदेर को भूमि समतलीकरण, अनुदान पर बकरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बोर खनन, किसान क्रेडिट कार्ड, मक्का मिनीकिट,और सौर सुजला, हितुलवाड़ के किसाान राजमन को भूमि समतलीकरण, अनुदान पर बकरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बोर खनन, सामूमहिक फैसिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, मिनीकिट मक्का, सौज सुजला, कातुलबेड़ा निवासी श्री मानकूराम को भूमि समतलीकरण, अनुदान पर बकरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बोर खनन, किसान क्रेडिट कार्ड, मिनीकिट मक्का बीज, पेंशन और सौर सुजला, कुमगांव निवासी श्री चमरूराम को भूमि समतलीकरण, अनुदान पर बकरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बोर खनन, किसान क्रेडिट कार्ड, मिनीकिट मक्का, सौर सुजला का लाभ प्रदान किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम नवसर्वेक्षित गांवों के 5 किसानों को लाभार्थी किट का वितरण करेंगे।
नारायणपुर जिले में मसाहती सर्वे हेतु अधिसूचित ग्रामों में से सम्पूर्ण ओरछा विकासखंड के कुल 237 ग्राम तथा नारायणपुर विकासखंड के 09 ग्राम शामिल है। असर्वेक्षित होने के कारण यहां के किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इसे ध्यान मे रखते हुए राज्य शासन ने सर्वे कार्य को प्राथमिकता दी। अब तक ओरछा विकासखंड के कुल 9 ग्रामों तथा नारायणपुर विकासखंड के 9 ग्रामों का प्रारम्भिक सर्वे पूर्ण कर उन्हे भूईया सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार कुल 18 ग्रामांे में सर्वे का कार्य पूर्ण कर आईआईटी रुड़की के सहयोग से 18 ग्रामांे का प्रारंभिक नक्शा एवं अभिलेख तैयार किया गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिए जाने के लिए सम्बंधित व्यक्तियों को भू स्वामी अथवा वैध कब्जेदार होना आवश्यक है।