छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय एवं मतदान केंद्र स्तर पर 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ ऑनलाईन आयोजन Online organization of 12th National Voters’ Day program at district level and polling station level

जिला स्तरीय एवं मतदान केंद्र स्तर पर 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ ऑनलाईन आयोजन

उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर से चयनित सहायक प्रोग्रामर श्री प्रदीप कुमार तिवारी को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं नगद पुरूस्कार देकर किया सम्मानित

 

कवर्धा, 25 जनवरी 2022। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में आज जिला स्तरीय एवं मतदान केंद्र स्तर पर 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का ऑनलाईन आयोजन किया गया। जिला स्तर के कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री विनय सोनी, स्वीप नोडल श्री एम.के.गुप्ता, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री बी.पी.सूर्यवंशी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके द्वारा शपथ दिलाया गया। इस दौरान नए मतदाताओं को इपिक कार्ड एवं बैज देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोफेसर नोडल ऑफिसर श्री नरेन्द्र कुमार कुलमिल सहा.प्राध्यापक को 7000 रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा दो बीएलओं श्रीमति तुलेश्वरी देवी विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया भाग संख्या 188 हथमुड़ी व रेहाना हासमी विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा भाग संख्या 220 कवर्धा को पांच-पांच हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लकी ड्रॉ में चयनित मतदाता श्री पंचराम खुसरो विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया भाग संख्या 31 अमेरा को कारवॉ रेडियों, मेडल एवं इपिक से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर से चयनित सहायक प्रोग्रामर श्री प्रदीप कुमार तिवारी को मानद प्रमाण पत्र, शील्ड एवं 6000 रूपए देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button