अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा पुरस्कार The person who gives information about unknown accused will get reward

अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा पुरस्कार
बिलासपुर 25 जनवरी 2022
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले के थाना मस्तूरी क्षेत्र में लिमतरा निवासी श्रीमती रजनी पाटले पति टाकेश्वर पाटले ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 जनवरी को करीब 11.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुस कर बंदूक एवं चाकू अड़ाकर घर में आलमारी के अंदर रखे गए 1 सोने का गले का चैन, 1 सोने का माला, 1 सोने का छोटा लॉकेट, 3 नग सोने का फुल्ली, 3 नग सोने का अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी का पायल जुमला एवं नगदी रकम 2 लाख 50 हजार रूपये लूट कर ले गये हैं।
रजनी पाटले की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को लगातार पतासाजी भी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की है कि अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा।
सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330,
मो.नं. 9479193001,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर 07752-222193,
मो.नं. 9479193003,
पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504,
मो.नं. 9479193099
पर संपर्क किया जा सकता है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583