छत्तीसगढ़
सिरको धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की मनमानी Arbitrariness of in-charge of Sirco Paddy Purchase Center
सिरको धान खरीदी केंद्र के प्रभारी की मनमानी*
महासमुंद जिले के सिरको धान खरीदी केंद्र में किसानों ने 40 किलो की जगह 41 किलो 500 ग्राम धान लिया जा रहा है। एक ओर सरकार किसानों के विकास की बात कर रही है वही दूसरी ओर किसानों को ठगा जा रहा है। किसानों की समस्या सामने आने के बाद
जब पत्रकारो की टीम जायजा लेने पहुंची तो वहा के फंड प्रभारी गायब थे फोन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नही उठाया जिले के कुछ धान खरीदी केंद्रों में रोज नए नए मामले खुल रहे हैं जिसके बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही ना होने से फड़ प्रभारियों को के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।
बाइट किसान