7 लाख से कम में आती हैं सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली ये कार, फीचर्स भी हैं शानदार7 लाख से कम में आती हैं सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली ये कार, फीचर्स भी हैं शानदारThis car, which gives the highest mileage, comes in less than 7 lakhs, the features are also great
नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद लोगों का झुकाव CNG और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गयी है. कार चलाने वाले आम लोगों को अब माइलेज की चिंता सताने लगी है. ऐसे में कार चलाने वाले लोग अब अच्छी माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे हैं.हुंडई i20, टाटा Altroz और हुंडई Verna कुछ ऐसी कारें है जिसकी कीमत मात्र 7 लाख रुपए से भी कम है और ये कारें 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं.
hyundai i20
हुंडई की ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. ये कार 1 लीटर में अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली है.
Altroz
टाटा Altroz दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. एक लीटर में ये कार अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
Baleno
मारुति की ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ही उपलब्ध है. प्रति लीटर में ये कार अधिकतम 23 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 5.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
Kia Sonet
किआ की ये कार भी दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है. किआ सॉनेट 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. कार की कीमत 6.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
मारुती Wagon R
इस कार का CNG मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. वहीं मारुति Ertiga का CNG मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 26 किलोमीटर तक का सफर कराती है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.