छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में आज कलेक्टर कुलदीप शर्मा Collector Kuldeep Sharma today in the last rehearsal of preparations for the Republic Day celebrations on 26 January

श्री कांत जायसवाल कोरिया

बैकुठपुर/गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में आज कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर तथा सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत शामिल हुए। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज उ.मा.वि के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत

 

ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर एवं मास्क की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निर्बाध विद्युत एवं माइक व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अंतिम रिहर्सल के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-
कोविड 19 के मद्देनजर इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, उपपुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button