छत्तीसगढ़
जिले के नगरपालिका बैकुंठपुर में आशीष यादव उपाध्यक्ष व शिवपुर-चरचा में लालमुनि यादव अध्यक्ष पद की शपथ कल 25 फरवरी को लेंगी Ashish Yadav will take oath as vice-president in Baikunthpur district and Lalmuni Yadav as president in Shivpur-Charcha tomorrow, February 25.
श्री कांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर / जिले के नगरपालिका बैकुंठपुर में आशीष यादव उपाध्यक्ष व शिवपुर-चरचा में लालमुनि यादव अध्यक्ष पद की शपथ कल 25 फरवरी को लेंगी। बैकुंठपुर में भाजपा की नपा अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब कांग्रेसी इसे जवाबी रूप में और बड़ा आयोजित करने वाले हैं।
बैकुंठपुर के कुमार वाटिका प्रेमाबाग में दोपहर 1:30 बजे व चरचा में शाम 3:30 बजे कुमार गार्डन में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, यूएस शुक्ला सर, यवत सिंह, बृजवासी तिवारी, नजीर अजहर, प्रदीप गुप्ता, अशोक जायसवाल, अजय सिंह, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, बिहारी राजवाड़े, आशीष डबरे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।