खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईसमाज/संस्कृति

छत्तीसगढ़ी फिल्म फुलवारी को मिल रहा दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद, कई सालों बाद छत्तीसगढ़ में आई बेहतरीन सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म

छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा, पूजा साहू ,पवन गुप्ता, योगिता यादव, धर्मेन्द्र चौबे द्वारा अभिनीत एवं अमन हुसैन द्वारा निर्देशित और गुरुदेव फिल्म द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म फुलवारी का प्रदर्शन 21 जनवरी से रायपुर दुर्ग बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में भी धूम मचाती दिखाई दे रही है, सबसे पहले तो आपको बता दें की ये एक पारिवारिक फिल्म के साथ ही बेहतरीन और साफ़ सुथरी कॉमेडी से भी परिपूर्ण है । अमन हुसैन अभी तक कॉमेडी फिल्म के प्रसिद्ध डायरेक्टर और किंग माने जाते रहे है, लेकिन पारिवारिक फिल्म स्टोरी के रूप में ये उनकी पहली फिल्म है, ये फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म तो है ही उसके साथ ही समाज के लिए  प्रेरणादायक और मार्मिकता से भरी हुई इस फिल्म को देखकर आप समय समय पर अपने आपको फिल्म के अन्दर महसूस करने लग जायेंगे और फिल्म देखते समय ऐसा लगेगा की आपके अपने परिवार की फिल्म है ! इस फिल्म की एक खासियत ये है की छालिवूड के बेस्ट विलन धर्मेन्द्र चौबे ने पहली बार अपने लिक से हटकर पॉजिटिव रोल किया है, इसमें उन्होंने लकवाग्रस्त विकलांग और ( भकला )का बहुत ही जबरदस्त रोल किया है, जिसको दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है ! वही इस फिल्म के गीत संगीत को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है, इस फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा, पवन गुप्ता, धर्मेन्द्र चौबे, पुष्पेन्द्र सिंह, उपासना वैष्णव, अर्जुन परमार, गुलाम हैदर मंसूरी, संतोष निषाद ( बोचकू ), सकील खान, जयराम भवनानी, मनीष जैन, भानुमती कोसरे, सुमित्रा साहू और संतोष साहू है ! वही इस फिल्म को  संगीत उत्तम तिवारी ने दिया है, कैमरा पवन रेड्डी और संपादन विकास मेश्राम ने किया है, कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय और दिलीप बैस ने किया हैं ।

Related Articles

Back to top button