ग्राम भटभेरा में प्रशिक्षण का सातवां रोज मे एम टी द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई The birth anniversary of Subhash Chandra Bose was celebrated by MT on the seventh day of training in village Bhatbhera.
बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
ग्राम भटभेरा में प्रशिक्षण का सातवां रोज मे एम टी द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई जिसमें अश्वनी वर्मा रामकुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि मानेश्वरी साहु सविता वर्मा कविता वर्मा इंद्रानी चौहान सेल वर्मा परमेश्वरी वर्मा देहुती रजक ईश्वरी वर्मा
विमला वर्मा मानेश्वरी वर्मा उपस्थित रहे अश्वनी वर्मा ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म उड़ीसा के कटक क्षेत्र में 23 जनवरी 18 सितंबर को हुआ अपनी माता प्रभावती के 14 बच्चे में नेता जी नवी संतान थे कटक के एक मशहूर सरकारी वकील थे नेताजी की जयंती मनाने के कारण हमारे देश में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान व बलिदान के संबंधित जागरूक उत्पन्न होती है तथा देश के लोगों में प्रेम की भावना उत्पन्न होती है भारत के नायक सुभाष चंद्र बोस को भारत के प्रति बहुत अधिक प्रेम था और एक भारतीय देशभक्ति थे सुभाष चंद्र बोस ने ऑस्ट्रेलिया में प्रेम विवाह किया था उनकी पत्नी के नाम एमिली शेकल था साथ उनकी पुत्री के नाम अनीता बोस था है स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उन्होंने अनेक नारे भी दिए उनके मुख्य तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जय हिंद