भाजपा सरकार में मंत्री रहे भैया लाल राजवाड़े के,,,बिहार से आए हो वापस भाग जाओ नहीं तो दुर्दशा करवा दूंगा”वाले बयान को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की Describing the statement of Bhaiya Lal Rajwade, who was a minister in the BJP government, you have come from Bihar, run back or else I will make you plight, condemned it in strong words, calling it completely unacceptable.
श्रीकांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर/भाजपा सरकार में मंत्री रहे भैया लाल राजवाड़े के,,,बिहार से आए हो वापस भाग जाओ नहीं तो दुर्दशा करवा दूंगा”वाले बयान को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है।
कोरिया-भैया लाल राजवाड़े जो की भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे जिनका सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मंत्री ने एक शख्स को धमकी देते हुए नजर आ रहे है जिसमे भाजपा के पूर्व मंत्री के द्वारा उस शख्स को
बिहार से आए हो वापस भाग जाओ नहीं तो दुर्दशा करवा दूंगा”कहते हुए नजर आ रहे है,,जिसको लेकर कांग्रेस सरकार के विधायक अंबिका सिंह ने कड़ी निंदा की है,,,अम्बिका सिंह देव ने इस तरह से अभद्र शब्द बयान को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने इस बयान को क्षेत्रवाद से ग्रसित लोगों के बीच वैमनस्य पैदा करने वाला बताया है, इनका कहना है कि पूर्व मंत्री का यह कथन स्थानीय रहवासियों के बीच आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का कार्य करेगा।साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि राजवाड़े जी को यह निर्धारित करने का अधिकार किसने दिया है जब देश के संविधान में नागरिकों को किसी भी प्रदेश में जाकर बसने और अपने जीविकोपार्जन का अधिकार दिया है ऐसे में इस तरह का बयान भाजपा के बांटने वाली मानसिकता को दर्शाता है ।उन्होंने सवाल किया है कि पूर्व मंत्री का यह बयान सिर्फ छोटे व्यापारियों के लिए है या कालरी क्षेत्र में अलग-अलग प्रदेशों से आकर कार्यरत उन समस्त कामगारों का अपमान है जो वर्षों से कोयला खदानों में अपना पसीना बहा रहे हैं और जिनकी मेहनत की बदौलत चरचा कॉलरी की खदानें एशिया में अहम भूमिका निभा रही हैं ।बयान पर कटाक्ष करते हुए जिन्होंने पूछा है कि भाजपा का अगर कोई अलग संविधान है तो पूर्व मंत्री बताएं कि उनका संविधान किसी व्यक्ति को कितने वर्षों बाद यहां का निवासी मानने की इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि पूरा विवाद उधार लेकर ना लौटाने को लेकर था तो क्या उधार लेकर न लौटाना और मांगने पर मंत्रीजी का इस तरह से जाकर छोटे व्यापारियों को धमकाना यहां रहने का टैक्स है जो उनके लोग से वसूल रहे हैं ।
संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी नीति ही लोगों को बांटने की रही है कभी जाती कभी धर्म तो अब क्षेत्र के नाम पर लेकिन इस तरह के विचारों या प्रयोगों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता लोगों को बांटने वाले ऐसे विचारों की मैं कठोर शब्दों में निंदा करती हूं साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील करती हूं कि इस तरह के अवसरवादी बयानों में पड़कर अपना आपसी भाईचारा और सौहाद्र ना बिगाड़े साथ ही एकजुट होकर ऐसी मानसिकता को मुंहतोड़ जवाब दे। साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए इस करोना कॉल में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद की अपील भी की है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।