छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बी एस पी, एस सी एस टी एम्प एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले इस्पात राज्य मंत्री से

संयंत्र में होने वाली मौत पर उनके परिजनों को तत्काल नौकरी दिलाने की मांग की

 

भिलाई। बी एस पी, एस सी एस टी एम्प एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद के नेतृत्व मे एसो. का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फ़ग्गन सिंह कुलस्ते  से भिलाई निवास मे मुलाकात कर उन्हें पुष्प्गुच्छ प्रदान कर प्रथम भिलाई आगमन पर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान महासचिव कोमल प्रसाद ने एसो के तरफ़ से ग्यापन सौपते हुये मंत्री श्री कुलस्ते से बाबा साहेब आम्बेडकर भवन की जर्जर हालत के बारे मे पूर्ण जानकारी दी, तथा भवन के संधारण कराने का आग्रह किया, जिसे मंत्री ने जल्द कराने का आश्वासन एसोसिएशन को दिया। साथ ही सीविक सेन्टर स्थित कला मन्दिर का नाम शहीद वीर नारायण के नाम पर करने, बी एस पी मे स्थानीय स्तर पर भर्ती सुनिश्चित करने, सेक्टर 9 अस्पताल मे विशेषज्ञ डॉक्टरो की भर्ती करने, कर्मचारियों व अधिकारियो का वेज रीविजन जल्द करने की मांग की गई ।

श्री कोमल प्रसाद ने आगे बताया कि बी एस पी मे कार्य के दौरान होने वाली मौत चाहे वह किसी भी कारण से हुई हो, उसके आश्रित को तुरन्त नौकरी मिलनी चहिये, तथा एस सी एस टी वर्ग के अधिकारियो को महाप्रबंधक व कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नति की जानी चाहिए, एवं कर्मचारियों के आवास की समस्या को देखते हुए अधिकारियो के खाली आवास को कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।  मंत्री श्री कुलस्ते ने एसो. की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना व प्रबंधन से इसके निराकरण कराने की बात कही। इस दौरान  कोषाध्यक्ष शोभराय ठाकुर कर्यकारिनी सदस्य  अनिल खेलवार,  चेतन लाल राना  मन्थीर खलेन्द्र आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button