केलाबाड़ी में डामरीकरण कार्य, जल्द होगा कार्य शुरू, वार्ड के नागरिको को मिलेगी बड़ी राहत
दुर्ग। नगर पालिक निगम एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर वार्ड नंबर 41 केलाबाड़ी की मांग पर सड़क डामरीकरण निर्माण कराने हेतु शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल को वार्डवासियों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है एवं वार्ड नंबर 41 जलाराम मिस्ठान भंडार से लेकर हजरत रूमी शाह बाबा के मजार तक एवं रूमी बाबा मजार से लेकर रानी लक्ष्मीबाई चौक तक डामरीकरण का काम निगम द्वारा लागत 19 लाख 96 हज़ार की राशि स्वीकृति कर निविदा प्रारंभ की गई है
उसके लिए दुर्ग शहर के लाडले विधायक अरुण वोरा एव नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल का एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर और समस्त वार्ड वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए उनके मानगो ओर ध्यान देते हुए वार्ड की सड़कें काफी जर्जर हो गई थी इसके लिए कई महीनों से लगातार मेहनत के बाद डामरीकरण सड़क का कार्य स्वीकृति की गई है।
टेंडर 19 जनवरी 22 जारी हुआ है।जल्द से जल्द वार्ड नं 41 में डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर जिससे वार्ड के नागरिको को बड़ी राहत मिलेगी।आभार व्यक्त इन्होंने किया संजय दानी,नीरज शर्मा,बीड़ी बेलचंदन,हेमन्त साहू,सुराना, शेख सिराज,आलोक तिवारी,सजीराम साहू,यतीश साहू,नवाब भाई, सोहल भाई,जिया भाई के अलावा तिवारी समेत वार्ड के नागरिको ने किया।