छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मेयर देवेन्द्र यादव 14 को निकालेंगे कांवड़ यात्रा

26 किलोमीटर पदयात्रा कर भगवान शंकर का करेंगे जलाभिषेक

भिलाई। भिलाईवासियों सहित प्रदेश के किसानों के हित और विकास, उनके जीवन की सुख-समृद्धि की कामना लेकर भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव 14 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालेंगे। कांवड़ यात्रा निकाल कर 26 किलोमीटर पदयात्रा कर भगवान शंकर का महाभिषेक करेंगे और भगवान शंकर से जनता की सुख-समृद्धि के साथ कि किसानों का फ सल बहुत बढिया हो इसकी कामना करेंगे। किसानों पर भोले बाबा अपनी कृपा बनाएं रखे। इसी प्रार्थना के साथ जय हनुमान कर्तव्य सेवा समिति के तत्वावधान में कांवड़ यात्रा की शुरूआत की जा रही है। सावन के पावन अवसर पर देवो के देव महादेव की भव्य आराधना की जाएगी। शिवनाथ नदी के जल के साथ ही दूध-दही और पूरे विधिविधान के साथ देवबलोदा में स्थिति भगवान भोलेनाथ का महाभिषेक किया जाएगा। महामृत्युंजय के जाप के साथ कांवड यात्रा की शुरूआत की जाएगी। शिवनाथ नदी से देव बलोदा शंकर भगवान के मंदिर तक करीब 26 किलोमीटर की कांवड में जल कर पदयात्रा कर मेयर व भिलाई नगर विधायक महादेव का महाभिषेक करेंगे।

जय हनुमान कर्तव्य सेवा समिति के तत्वावधान में इस साल प्रथम वर्ष कांवडा यात्रा की शुरूआत की जा रही है। समिति के संरक्षक व भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव द्वारा कांवड़ा यात्रा के भव्य आयोजन की जा रही है। बाबा भोलेनाथ की आराधना में शहर के सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधायक व प्रदेश के कई मंत्री भी इस यात्रा में शामिल हो सकेते हैं। इसके लिए वे 14 अगस्त की सुबह 6 बजे शिवनाथ नदी में स्नान कर शिवनाथ नदी से जल लेकर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जो यात्रा सीधे देवबलोदा पहुंचेगी वहां भगवान शंकर का महाभिषेक किया जाएगा। मेयर देवेंद्र यादव के साथ भोलेबाबा के सैंकड़ों भक्त उनके साथ जल करलेकर पदयात्रा कर देव बलोदा पहुंचेगे। इस कांवड यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में यात्रा का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। सबसे पहले दुर्ग के पटले चौक में यात्रा का स्वागत होगा। उसके बाद सेक्टर 9 चौक, सेक्टर 5 चौक, पावर हाउस चौक, खुर्सीपार और फिर भिलाई तीन चौक पर स्वागत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button