तेलगू फिल्म इदि कला कादू का प्रदर्शन
भिलाई। इदि कला कादु यानि ये ख्वाब नहीं है। परिंदा आट्र्स इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बनी एक उत्कृष्ट तेलुगु फिल्म जिसके लेखक-निर्देशक आदीब नज़ीर हैं । आदीब नज़ीर ने इस फिल्म में निगेटिव हिरो का जबरदस्त रोल निभाया है । नरेन्द्र दावड़ा उनकी प्रोफाईल देखकर नरेन्द्र दावड़ा को इस फिल्म में कॉलेज के प्रिंसिपल और समाज सुधारक नेता के रूप में सशक्त चरित्र अभिनय का अवसर दिया। इसके लिए श्री दावड़ा ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया हैं। इस फिल्म के प्रत्येक दृश्य में मनोरंजन के साथ समाज के लिए सकारात्मक संदेश भी निहित है । फिल्म के सभी कलाकारों ने अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास किया है । गीत.संगीतए छायांकन व तकनीकी गुणवत्ता भी उच्च कोटि की है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी।साथ ही फिल्म की सम्पूर्ण युनिट सहकलाकारों व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया और प्रिंट मीडिया का अभिनदन एवं आभार प्रकट किया है।
जिनके अमूल्य सहयोग से सफल फिल्म का सृजन संभव हो सका। नरेन्द्र दावड़ा ने फिल्म की सफलता के सभी शिखर प्राप्त करने की आशा व्यक्त की है। उन्होंने सितंबर 2019 में फिल्म के रिलीज किए जाने की जानकारी दी है।