आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति ने सांसद विजय बघेल के प्रति आभार जताया
भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के लाखों आन्ध्र-उत्कल वासियो का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्ग से पलासा, बरहमपुरम तक वया विजयनगरम नई रेल सेवा शीघ्र प्रारंभ करने की मांग लोकसभा सदन में निवेदन कियेे। सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को भी मांग पत्र देकर अति शीघ्र नई एक्सप्रेस रेल सुविधा प्रारंभ किया जाने मांग दुहराई।
आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति अध्यक्ष के उमाशंकर राव, महासचिव टी डिल्लेश्वर राव, समिति के सलाहकार वी शेखर, वी राजाराव, वी वैकुण्ठ राव, एम वेंकट राव, के प्रसाद राव, अंकित अग्रवाल ने सांसद के निवास पहुंचकर सांसद विजय बघेल जी के प्रति हर्ष व्यक्त कर आन्ध्र उत्कल समाज की ओर से आभार व्यक्त किये। आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर राव ने बताया कि दुर्ग से पलासा, बरहमपुरम के मध्य अत्यधिक रेल यात्रियों का दबाव हमेशा बने रहता है। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट भी अत्यधिक होने कारण बच्चों व बुजुर्गो के साथ सफर करना बेहद कष्ठ दायक रहता है जिसके कारण दुर्ग से पलासाए बरहमपुरम तक वया विजयनगरम नई रेल सुविधा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।