*सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालना युवक को पड़ा महंगा*
*बेमेतरा:-* ज़िला के सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है जिसमे थाना इलाके के एक नवयुवक को सोशल मीडिया पर अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो डालना काफी महंगा पड़ गया। जिसके चलते युवक पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक थाना इलाके के अंतर्गत रहने वाले 19 वर्षीय आरोपी विवेक निर्मलकर के द्वारा महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपलोड व प्रसारित की गई अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो को दिनांक व घटना समय के साथ एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी के संबंध में पता की जानकारी निकाल कर इमेल के माध्यम से बेमेतरा जिले को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। जिस पर तत्संबंध में थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 67 (ख) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक- पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक- प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी विवेक निर्मलकर पिता स्वं. मोहित निर्मलकर उम्र 19 साल को विधिवत गिरफ्तार कर विगत कल 20 जनवरी को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, नोहर यादव, रविन्द्र तिवारी, आरक्षक राजकुमार भास्कर, राजेश ध्रुव, लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे, विक्रम सिंह एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान इस कार्यवाही के दौरान रहा।