प्रतियोगी छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण’Distribution of Janman Patrika to the competitive students

प्रतियोगी छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण’
छात्रों ने बताया जनमन से मिलती है शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी
बिलासपुर 20 जनवरी 2022
जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर द्वारा आज पी.एस.सी. और व्यापम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को जनमन पत्रिका का वितरण किया गया।
छात्रों ने बताया कि जनमन पत्रिका में शासन की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी जाती है। इस पत्रिका को पढ़ने से न केवल शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है बल्कि पी.एस.सी.,व्यापम जैसी राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसलिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से यह पत्रिका महत्वपूर्ण है।
प्रतियोगी छात्र वैभव टंडन, विनय अग्रवाल ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रतिमाह जनमन पत्रिका का वितरण किया जाता है।
छात्र रितेश राव ने बताया कि जनमन पत्रिका से सरकार द्वारा जनहित के लिए संचालित की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से यह पत्रिका बेहद महत्वपूर्ण है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583