छत्तीसगढ़
कोदो-कुटकी व रागी खरीदी के लिए कृषक पंजीयन आवश्यक नहीं

कोदो-कुटकी व रागी खरीदी के लिए कृषक पंजीयन आवश्यक नहीं
कवर्धा, 20 जनवरी 2022। राज्य शासन के मंशनुरूप कबीरधाम जिले में वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी की जा रही है। लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से आज तक 845 क्विंटल कोदो का उपार्जन किया जा चुका है। कृषि
विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया कि इसके लिए कृषकों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, गिरदावरी के आधार पर खरीदी की जा रही है तथा जो कृषक वन पट्टा धारी हैं अथवा गिरदावरी में जिनका नाम नहीं है ऐसे कृषकों से भी पटवारी, आईओ और फारेस्ट गार्ड के सत्यापन के पश्चात खरीदी की जा रही है।