Uncategorized

*काँचरी के पँचायत उपचुनाव में 68 मतों के अंतर से विजयी होकर मोंगरा भुवनलाल साहू बनी सरपंच, उपचुनाव प्रभारी विनोद कुंजाम के नेतृत्व में कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवार को मिली शानदार जीत*

*देवकर:-* *आज ग्राम पँचायत काँचरी में सरपंच पद हेतु पँचायत उपचुनाव संपन्न हुआ। जिसमे कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवार मोंगरा भुवनलाल साहू ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी को 68 वोटों से हराकर विजयी हुए। इस उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से नगर पंचायत देवकर के विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम को उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया था, जिनके नेतृत्व में कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी मोंगरा भुवनलाल साहू ने जोरदार जीत दर्ज कर पँचायत की सरपँच बनी। इस उपचुनाव प्रक्रिया में उपचुनाव प्रभारी विनोद कुंजाम के साथ गाँव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के रूप में गुलाब वर्मा, डीहुराम साहू, इन्द्रू साहू, टेकसिंह साहू, राकेश साहू, दिनेश वर्मा सहित अन्य लोगों की मेहनत रंग लाई, जिससे कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी की शानदार जीत हुई। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच बनने पर मोंगरा भुवनलाल साहू को सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।*

Related Articles

Back to top button