छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टीकाकरण स्थल और धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संभागायुक्त ने किया अवलोकन निगमायुक्त हरीश मंडावी भी साथ से उपस्थित

दुर्गं। आज संभागायुक्त महादेव कांवडे ने अपना कार्यभार ग्रहण करते ही निगमायुक्त हरेश मंडावी,जिला चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर पालिक निगम,नल घर शॉपिंग कम्प्लेक्स श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से की जहां उन्होंने विभिन्न मेडिकल स्टोर में जाकर स्टोर में चिन्हांकित 20 कंपनी के सभी मेडिसिन का अवलोकन बारिकी से किया। इसके साथ ही स्टोर में उपस्थित हितग्राहियों से उपलब्ध दवाईयों के संबंध में चर्चा की। दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान वैक्सीनेशन सेंटर जे.आर.डी. स्कूल में पहुंचे।

यहां पर लगे टीकाकरण केंद्र का उन्होंने जायजा लिया।उन्होंने कहा कि राज्य शासन का बेहतर प्रयास है  श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर जहाँ लोगो को कम कीमत पर दवाई उपलब्ध हो जाती है।सस्ती दवा दुकानों से दवाई खरीदने के प्रति लोगो ने रुचि दिखाई है, दवा पर 58 फीसदी से अधिक की छूट  लोगो का बेहतर रिस्पॉउन्स मिल रहा है।

संभागायुक्त श्री कांवडे ने निगमायुक्त श्री मंडावी  एवं जिला चिकित्सा अधिकारी श्री ठाकुर के साथ जेआरडी स्कूल टीकाकरण केंद्र पहुचे तथा यहाँ टीकाकरण के लिए आये हितग्राहियो से चर्चा भी की और लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किये साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग टीम से भी जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button