छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कोर्ट से फैसला आते तक एससी,एसटी वर्ग के आरक्षित पदों को सुरक्षित रखने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला दुर्ग द्वारा पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित याचिका उच्च न्यायालय में प्रक्रियाधीन है जिस कारण उक्त संबंधी न्यायालय के निर्णय आते तक पदोन्नति प्रक्रिया में रोक लगाकर एससी, एसटी वर्ग के आरक्षित पदों को सुरक्षित रखने का आदेश देने हेतु हमारे संघ द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षामंत्री, संचालनालय को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धनेश्वर सिंह ध्रुवे, उपाध्यक्ष महावीर गोड़, कोशाध्यक्ष युगल किशोर मंडावी, हिमांशु शेखर मंडावी, हरेन्द्र नेताम पूर्व अध्यक्ष, कमलेश ठाकुर, किशोर कुमार नेताम, सोहन लाल ठाकुर, बिन्दु नागवंशी, अशवन्त कुमार नेताम सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।