Uncategorized

*बेमौसम बारिश में फसल हुए नुकसान के लिए कुम्ही में किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति राशि के लिए भरा आवेदन*

बेमेतरा:- पूरे प्रदेश में पिछले सप्ताह लगातार 5-6 दिनों से हुए बारिश और खराब मौसम के कारण किसान को अत्यधिक नुकसान हुआ। जिसमे ग्राम कुम्ही के अधिकांश किसानो के गेंहू, चना एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। जिसकी क्षतिपूर्ति राशि के लिए सरपंच मनीष टंडन द्वारा गांव में मुनादी करके प्रधानमंत्री फसल बीमा कराये कुम्ही के समस्त किसानों द्वारा फार्म भरवाकर प्रशासन को आवेदन भेजा गया। इस अवसर पर उपसरपंच-तिरथराम धीवर, कृषि विस्तार अधिकारी जगन्नाथ नाटिया, रामकरण वर्मा, शिवकुमार देवांगन, परमानंद देवांगन, सुकुलदास टंडन, मनहरन टंडन, शत्रुहन दास भारती, मकसूदन ठाकुर, कृष्णादास भारती, कुंवरसिंह साहू, सियाराम साहू, किशन दिवाकर, संतनदास पात्रे, संतोष टंडन, राजकुमार भारती, टिकेन्द्र साहू, रामदयाल साहू,रमेश वर्मा, अजीत पात्रे, राजेन्द्र टंडन, मनीष भट्ट ,शिवकुमार भारती, नेतराम डहरिया, भीखम देवांगन एवं अन्य किसानों ने आवेदन किया।

Related Articles

Back to top button