छत्तीसगढ़
घर की बाड़ी में बैठी 21 वर्षीय युवती के साथ गांव के युवक ने छेड़छाड़ की A 21-year-old girl sitting in the house was molested by the youth of the village
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर
घर की बाड़ी में बैठी 21 वर्षीय युवती के साथ गांव के युवक ने छेड़छाड़ की पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढ़नढ़न निवासी तेजराम बरेट गांव की 21 वर्षीय युवती को बाड़ी में अकेले देख उससे जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा पुलिस ने प्राप्त किया की रिपोर्ट पर आरोपी तेजराम बरेठ के विरुद्ध भादवि की धारा 354 323 कायम कर विवेचना में लिया है