*सलधा के युवक को मंत्रालय में नौकरी लगाने ऐंठ लिए करीब साढ़े चार लाख रुपये, जांच में आरोपी साजा पुलिस के हाथों गिरफ्तार*
*बेमेतरा:-* साजा थानाक्षेत्र में विगत दिनों स्थानीय पुलिस की टीम को थाने में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले को फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। थाना से मिली जानकारी के मुताबिक विगत पूर्व में प्रार्थी प्रमोद साहू के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया की विगत वर्ष 2018 मे भिलाई शहर के निवासी कोरयलला उर्फ राजू द्वारा मंत्रालय मे नौकरी लगवाने के नाम से चार लाख चौवालीस हज़ार चार सौ चौदह रुपये लिया गया। जिसके पश्चात आरोपी कोरयलला राजू द्वारा ना ही उनको मंत्रालय में नौकरी लगवाई गयी और ना ही उनका पैसा वापस किया गया। जिस पर से थाना साजा मे आरोपी के विरूध धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ धारा 420 का अपराध पंजीबद कर मामले को जांच में लिया गया था। जिस पर विगत दिनों एसपी- धमेंद्र सिंह छवई के निर्देश पर एसएसपी- पंकज पटेल व बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में साजा थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज व उनके टीम द्वारा पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। जिसके आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।
बताया जा रहा है कि मामले में प्रार्थी प्रमोद साहु बेरला विकासखंड के ग्राम सलधा( बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र)का रहने वाला है, जबकि साजा इलाके में लेन देन हुआ था। जिसके चलते साजा में एफआईआर दर्ज कराया गया। वही इस
कार्यवाही मे प्रभारी-निरीक्षक अम्बर सिह, सऊनि छोटलाल बंजारे, आरक्षक- दीना यादव, आरक्षक- अमित सिह,आरक्षक- येमन बघेल सहित अन्य समस्त पुलिसकर्मी का विशेष योगदान रहा।