रबी सिंचाई हेतु खारंग जलाशय से 31 मार्च तक दिया जाएगा पानी Water will be given from Kharang reservoir till March 31 for Rabi irrigation

रबी सिंचाई हेतु खारंग जलाशय से 31 मार्च तक दिया जाएगा पानी
बिलासपुर 18 जनवरी 2022
रबी सिंचाई हेतु खारंग जलाशय योजना के बांयी तट नहर से ग्राम मेलनाडीह, कर्रा, गढ़वट, अकलतरी, बाम्हू चोरहादेवरी, खैरा, डगनिया, भाड़ी, पीपरा, मोहरा, सेलर, कौवाताल, उच्चभट्ठी, मचखण्डा, निपनिया, नवागांव, झलमला, कौड़िया, दर्राभाठा, कर्रा, दवन, हिन्डाडीह, नरगोड़ा, ठरकपुर, बनियाडीह, धनिया, खांडा, उसलापुर, गुडी, सीपत, जांजी, मटियारी, पंधी, खजूरी, देवरी, गतौरा, रांक, हरदाडीह, एरमसाही, रलिया, खैरा एवं फरहदा सहित कुल 43 ग्रामों में 8800 हेक्टेयर क्षेत्र में पानी दिया जाना प्रस्तावित है।
कार्यपालन अभियंता सिंचाई संभाग खारंग ने बताया कि रबी सिंचाई हेतु 31 मार्च 2022 तक ही पानी दिया जा सकेगा,
क्योकि मार्च महीने के बाद नहर मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसलिए कृषकों से अपील की गई है कि रबी सिंचाई हेतु ऐसी फसलों का चयन करें, जिसमें अंतिम पानी की आवश्यकता 31 मार्च 2022 के बाद न हो।
कृषकों द्वारा पानी की मांग कार्यपालन अभियंता, खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर को प्रस्तुत करने पर रबी फसल हेतु पानी छोड़ा जाएगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583