लिंक रोड़ जोन के निरीक्षण में पहुंचे ईडी निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिये निर्देशलिंक रोड़ जोन के निरीक्षण में पहुंचे ईडी निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिये निर्देश ED reached the inspection of Link Road Zone Instructions given for uninterrupted power supply
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
लिंक रोड़ जोन के निरीक्षण में पहुंचे ईडी
निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिये निर्देश
बिलासपुर 18 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल नगर वृत्त बिलासपुर के लिंक रोड़ जोन के निरीक्षण में पहुंचे।
उन्होंने कार्यालय के बाहर स्थापित 200 केव्हीए के ट्रांसफार्मर में लाईटिंग एरेस्टर एवं फैसिंग लगाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
श्री पटेल ने कार्यालय परिसर में अनावश्यक रूप से लगे नेटवर्क टावर को हटाने तथा बंद व डिफेक्टिव मीटर को क्षेत्रीय भंडार गृह में जमा करने के लिए कहा।
श्री पटेल ने बकायादारों से बकाया राशि वसूली के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्री पटेल ने शहर वृत्त के अधिकारियों से नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली की आपूर्ति करनेे के भी निर्देश दिये।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री वाय.के.मनहर,
कार्यपालन अभियंता श्रीपी.व्ही.एस.राजकुमार,
प्रभारी सहायक अभियंता श्रीकृष्णचंद्र जोशी एवं
कनिष्ठ अभियंता श्रीमती हेमलता प्रधान उपस्थित रहीं।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583