छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोरलेन में बढ़ रहे हादसे से दुखी भाजयुमो ने खोला मोर्चा, ट्रैफिक डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। फोरलेन में बढ़ते हादसे को लेकर भाजयुमो भिलाई के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आज जिला महामंत्री लोकेश पांडेय के नेतृत्व में युवाओं ने ट्रैफिक डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री लोकेश ने बताया कि, प्रदेश भाजपा नेता राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनहित से जुड़े कार्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार आ रहे हैं। आज 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रैफिक डीएसपी  गुरजीत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के नाम का आवेदन दिया गया। लोकेश पांडेय ने बताया कि यदि 15 दिनों के भीतर युवा मोर्चा की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन की होगी।  लोकेश ने कहा, पुलिस का कार्य है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना पर नेहरू नगर से लेकर कुम्हारी तक ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। लगातार शहर में घटनाएं बढ़ रही है। सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए आज एक पहल की गई है। इसके बाद चरण बद्ध आंदोलन युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान जिला महामंत्री प्रवीण बिसवाल, जिला उपाध्यक्ष सौरभ जयसवाल, मंडल महामंत्री आशुतोष तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी,  राहुल सेन, कोशल यादव, बँटी मिश्रा , सोना जोश, उपेन्द्र साहू , पिंटू , अमन भारती , विशाल शाही, अंकित पांडे एवं युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे।
 

ये है भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांग
सड़को में जगह जगह गड्ढे है उन गड्ढे का मेंटनेंस कराया जाए, सुपेला से लेकर कुम्हारी तक फ्लाईओवर निर्माण के दौरान टीन शेड लगाया गया है।जिसे दुरूस्त कराया जाए, फोरलेन पर चौक चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल बन्द है उन सिग्नल को जल्द से जल्द चालू कराया जाए, फोरलेन पर जगह जगह मिडिलक्ट है उन

मिडिलक्ट पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाए,
डबरापारा और पावर हाउस में हादसे ज्यादा हो रहे है।वहाँ पर विशेष बल की तैनाती कराई जाए, निर्माण एजेंसी की ओर से सुरक्षा के जरूरी उपाय नही किये गए है, उसकी कड़ाई से मोनिटरिंग कराई जाए, फोरलेन पर बड़े बड़े पत्थर दिखने को मिल सकते है, उन पत्थरो को हटाया जाए, फोरलेन में गड्ढो पर पानी भरा हुआ है उसे खाली करवाया जाए। इसके अलावा पावर हाउस चौक में न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button