छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डोर टू डोर जाकर रेखराम बंछोर ने माना आभार और सेनिटाइजर, मास्क का किया वितरण

जामुल। लक्ष्मी पारा वार्ड-3 जामुल में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा पार्षद दाऊ रेखराम बंछोर ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए साथियों के साथ डोर टू डोर जाकर वार्ड वासियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया साथ ही सभी का आशीर्वाद लिया।

वैश्विक करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देख बंछोर ने सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था कर समस्त वार्ड-3 के घरों में वितरण करके सावधानी से रहने की अपील भी किया। इनके द्वारा इस प्रकार की जनसेवा देखकर सभी वार्डवासी के चेहरे में अभय की मुस्कान नजऱ आई। श्री बंछोर ने अपने वार्ड की जनता को हाथ जोडकर भरोसा  दिलाया कि उनका निवास सदा सभी के लिए 24 सो घंटा खुली थी और सदा खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button