छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेड़ों पर रहने वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला

भिलाई । बरसात के दिनों में प्राय: लोगों के घरो में बगीचों में सांप घुस जाते हैं, जिसे पकडऩे के लिए स्नेक कैचर्स की सहायता ली जाती है। कुम्हारी निवासी बॉडी बिल्डर अवध बिहारी के घरों में घुसे विभिन्न प्रजाति के सांपो को पकडक़र सूने स्थानो में छोडऩे का कार्य भी करते है जिसमें कुछ विशैले प्रवृत्ति के भी होते हैं। जिसे वे अपने शौक में शामिल किये हुए हैं। कुम्हारी के एक टिम्बर मिल में विगत दिनो एक ऐसे सांप को पकड़ा जो कि दुर्लभ प्रजाति का है। जो कि प्राय:पेड़ों पर पाया जाता है और लम्बी छलांग लगाने में माहिर होता है। ब्रॉन्ज़ बैक ट्री स्नेक के नाम का सांप जिसका भोजन मेंढक और कीड़े इत्यादि होते हैं और वे विषैले नही होते। प्रदेश के कुछ जंगल क्षेत्र जैसे जगदलपुर, अंबिकापुर के जंगलों में इन सांपो को अवश्य देखा गया है। असम, गुजरात, बंगाल के जंगलों में अवश्य पाये जाते हैं लेकिन इस प्रजाति के सांप का शहरी क्षेत्र में पाया जाना कौतुहल का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button